Thursday , May 30 2024
Breaking News

Corona Alert: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि, 16 हजार नए केस, देश भर में 666 मौतें

Corona infection cases increase: digi desk/BHN/ देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 16,326 नए मामले मिले हैं, 666 मौतें हुई हैं। इसमें केरल में पिछले एक दिन में हुईं 99 मौतें और पिछले कुछ दिनों के दौरान हुईं 292 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों में दो हजार से ज्यादा की कमी आई है और इनकी संख्या अब 1,73,728 रह गई है जो कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है। हालांकि, सक्रिय मामलों में गिरावट का दौर जारी है और एक्टिव केस 233 दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। केरल ने पिछले दिनों हुईं 292 मौतों को शनिवार के आंकड़ों से मिलान किया, इसके चलते मरने वालों का दैनिक आंकड़ा बढ़ गया। मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी वैक्सीन की 105.7 करोड़ डोज उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 12 करोड़ से ज्यादा टीके उपलब्ध हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

  • 24 घंटे में नए मामले 16,326
  • कुल सक्रिय मामले 1,73,728
  • 24 घंटे में टीकाकरण 68.48 लाख
  • कुल टीकाकरण 101.96 करोड़

शनिवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति

  • नए मामले 16,326
  • कुल मामले 3,41,59,562
  • सक्रिय मामले 1,73,728
  • मौतें (24 घंटे में) 666
  • कुल मौतें 4,53,708
  • ठीक होने की दर 98.16 फीसद
  • मृत्यु दर 1.33 फीसद
  • पाजिटिविटी दर 1.20 फीसद
  • सा.पाजिटिविटी दर 1.24 फीसद
  • जांचें (शुक्रवार) 13,64,681
  • कुल जांचें 59,84,31,162

शनिवार शाम तक किस राज्य में कितने टीके

  • तमिलनाडु 15.31 लाख
  • बंगाल 11.14 लाख
  • उत्तर प्रदेश 8.32 लाख
  • महाराष्ट्र 5.19 लाख
  • मध्य प्रदेश 3.82 लाख
  • बिहार 2.75 लाख
  • गुजरात 2.69 लाख
  • राजस्थान 1.04 लाख
  • पंजाब 0.87 लाख
  • छत्तीसगढ़ 0.86 लाख
  • हरियाणा 0.80 लाख
  • दिल्ली 0.73 लाख
  • झारखंड 0.65 लाख
  • जम्मू-कश्मीर 0.36 लाख
  • उत्तराखंड 0.33 लाख
  • हिमाचल 0.29 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

About rishi pandit

Check Also

Covid 19: भारत पहुंचा कोरोना के केपी-1 और केपी-2 वैरिएंट का संक्रमण, सिंगापुर में इसी ने मचाई तबाही

National covid 19 variant kp1-kp2 cases detected in india concerend authority after surge in singapore: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *